रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में स्थित प्राइवेट मेडिकल कॉलेज चंदूलाल चंद्राकर इंस्टीट्यूट की सरकारी खरीद को लेकर मामला गरमाता जा रहा है। मंगलवार को विधानसभा में हंगामा हुआ था। इसके बाद अब भाजपा नेता सड़क पर उतर आए हैं।आज गुरुवार को रायपुर के बूढ़ापारा इलाके में भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं ने प्रदर्शन किया।

इस मौके पर सरकार का पुतला फूंकने के दौरान प्रदर्शनकारियों और CSP मनोज ध्रुव के बीच धक्का मुक्की की। करीब 1 घंटे तक हंगामा चलता रहा। फिर कुछ सीनियर नेताओं ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया।
प्रदर्शन करने पहुंचे नेताओं ने कहा कि प्रदेश के बेराजगारों की भलाई में काम करना छोड़कर CM बघेल अपने रिश्तेदार के प्राइवेट कॉलेज को खरीदकर उन्हें फायदा पहुंचाने की कोशिश में हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर….