छत्तीसगढ़ विधानसभा

रायपुर। कोरोना काल में निजी स्कूलों के बंद होने का आंकड़ा शुक्रवार को विधानसभा में पेश किया। कोटा विधायक रेणु जोगी को को दिए लिखित जवाब में सरकार ने बताया है कि प्रदेश के अशासकीय स्कूलों को राइट टू एजुकेशन के तहत उक्त अवधि में 155.50 करोड़ मिलना बकाया है। स्कूलों को यह राशि इसलिए कम दी गई है क्योंकि माँग के अनुक्रम में केंद्र सरकार से कम राशि कम प्राप्त हुई है। यह राशि कब तक स्कूलों को दी जा सकेगी यह समयसीमा बताया जाना संभव नहीं है।

सरकार ने सदन में बताया ​कि अप्रैल 2020 से 30 जून 2021 के बीच राज्य में संचालित 225 निजी स्कूलों में ताला लटक गया है। दी गई समयावधि जो 465 दिन होती है, उस अवधि में ही 225 स्कूल बंद हो गए। इनमें से 99 निजी स्कूलों के बंद होने के कारण वाले कॉलम में कोरोना महामारी के कारण स्कूल संचालन में आर्थिक कठिनाई होना दर्ज है। जबकि, 70 से अधिक स्कूल के बंद होने की वजह में दर्ज संख्या में कमी और आर्थिक स्थिति में कठिनाई होना बताया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर.