रायपुर। छत्तीसगढ़ में अभी भी कोरोना वायरस का खतरा टाला नहीं है। इसके मद्देनजर रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने कुछ दिन पहले ही आदेश कर दिया था की राजधानी के जिस भी इलाके दो से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलेंगे उस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा।

इसी के तहत राजधानी रायपुर के वार्ड क्रमांक 50 रानी दुर्गावती वार्ड अंतर्गत गुरुतेग बहादुर नगर और महावीर नगर, थाना न्यू राजेन्द्र नगर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में रायपुर कलेक्टर ने आदेश भी जारी कर दिया है।
कंटेनमेंट एरिया में वाहनों के प्रवेश पर लगाया गया प्रतिबंध
कंटेनमेंट जोन में प्रवेश और निकासी के लिए केवल एक ही द्वार होगा। वहीं वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए भी विशेष नियम बनाए गए हैं, जिनका पालन अनिवार्य होगा। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
देखें आदेश
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर….