Tokyo Olympics : भारत को बड़ा झटका, पीवी सिंधु के गोल्डन गर्ल बनने की उम्मीद टूटी, 21-13 से मिली हार
Tokyo Olympics : भारत को बड़ा झटका, पीवी सिंधु के गोल्डन गर्ल बनने की उम्मीद टूटी, 21-13 से मिली हार

स्पोर्ट्स डेस्क। रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट शटलर पीवी सिंधु को टोक्यो ओलिंपिक में बैडमिंटन सिंगल्स के सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर वन ताई जू यिंग ने हरा दिया। अब भारतीय बैडमिंटन स्टार सिंधु अपना अगला मैच ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगी। सिल्वर या गोल्ड की आस का सपना अब टूट चुका है।

पहले सेट का हाल

पहले सेट का खेल जब शुरू हुआ तो दोनों ही खिलाड़ियों ने सधी हुई शुरुआत की। शुरुआती मिनटों में पीवी सिंधु ने कमाल की बढ़त बनाए रखी लेकिन उसके बाद ताइपे की खिलाड़ी ने कमाल का स्मैश किया और पहले सेट में सिंधु को 21-18 की हार का सामना करना पड़ा।

दूसरे सेट का हाल

दूसरे सेट में सिंधु ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन ताई ने शुरू से ही बढ़त बनाए रखी जिसकी बदौलत ताई ने 21-13 के बड़े अंतर से सिंधु को हरा दिया है। अब ताई ने जहां सिल्वर मेडल अपने लिए पक्का कर लिया है। वहीं सिंधु अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए अगला मैच खेलेंगी। रियो में सिल्वर विजेता से अब टोक्यो में ब्रॉन्ज मेडल जीतने की उम्मीद होगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर