रायपुर। भारत सरकार से डेपुटेशन मिलने के बाद संसदीय कार्य सचिव सोनमणि बोरा को छत्तीसगढ़ सरकार ने रिलीव कर दिया है। प्रदेश में संसदीय कार्य सचिव के रूप में सेवा दे रहे सोनमणि बोरा अब भारत सरकार के भूमि संसाधन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। राज्य सरकार ने उनकी जगह अविनाश चंपावत को संसदीय कार्य सचिव की जिम्मेदारी दी है।

1999 बैच के आईएएस अधिकारी सोनमणि बोरा छत्तीसगढ़ सरकार के विभिन्न विभागों में सचिव के रूप में अपनी सेवा दे चुके है। इसके साथ राजभवन में भी सचिव के पद पर पदस्थ रहे हैं। बोरा से पहले अमित अग्रवाल, रीचा शर्मा, निधि छिब्बर, विकास शील, सुबोध सिंह, रीतू सेन, डाॅ. रोहित यादव, अमित कटारिया, मुकेश बंसल भारत सरकार में डेपुटेशन पर हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…