नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर का डर मंडराने लगा है। विशेषज्ञों ने भी इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। इसी बीच कोरोना वैक्सीन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने अपने कोरोना रोधी वैक्सीन के लिए भारत में जल्दी मंजूरी पाने के लिए किया गया आवेदन वापस ले लिया है।

हालांकि कंपनी ने आवेदन वापस क्यों लिया यह अभी स्पस्ट नहीं हो पाया है। भारतीय दवा नियामक डीसीजीआई ने सोमवार को यह जानकारी दी। बता दें जॉनसन एंड जॉनसन ने इस साल अप्रैल में अपने टीके के ट्रायल भारत में करने के लिए आवेदन किया था।
कंपनी की ओर से इस बारे को कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई है। भारत इस समय हानि से सुरक्षा के मुद्दों पर टीका निर्माताओं के साथ कानूनी चुनौतियों का सामना कर रहा है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…