बीजेपी
भूपेश सरकार और विद्युत नियामक आयोग के खिलाफ नारेबाजी की

रायपुर। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार द्वारा बिजली बिल में अप्रत्याशित बढ़ोतरी के खिलाफ सैकड़ों की संख्या में महिला व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बिजली कंपनी मुख्यालय के सामने प्रदर्शन कर भूपेश सरकार और विद्युत नियामक आयोग के खिलाफ नारेबाजी की

महिला व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बिजली कंपनी मुख्यालय के सामने प्रदर्शन

पुलिस के अवरोध के बावजूद भाजपा प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस महंगाई बढ़ने की दुहाई देते हुए विरोध करने का ढोंग कर रहे थे। उन्होंने कहा बिजली बिल हाफ का वादा करके सत्ता में आयीं सरकार ने बिल आधा तो नही किया उल्टा अतिरिक्त बोझ लाद दिया।

महिला व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बिजली कंपनी मुख्यालय के सामने प्रदर्शन

वादों को बताया विफल

सत्ता में आने से पहले किये भुपेश सरकार अपने वादों पर विफल बताया जिसका उदाहरण बढ़ी हुई बिजली मूल्य वृद्धि बता रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं को पूर्व ग्रामीण विधायक नंदे साहू, निगम में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ,सुभाष तिवारी युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, प्रवक्ता राजेश मूणत ,पूर्व विधायक नंदे साहू व भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी उपस्थित रहे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर