रायपुर। चिटफंड कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों से धन वापसी हेतु गृह विभाग द्वारा जारी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्राप्त करने की तिथि को राजधानी में 6 अगस्त से बढ़ाकर 13 अगस्त कर दिया गया है।

कलेक्टर रायपुर सौरभ कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त करने के लिए रायपुर जिले के तीनों अनुभाग स्तर पर अधिकारियों को अधिकृत किया गया है। रायपुर अनुभाग के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) प्रणव सिंह, आरंग अनुभाग के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) विनायक शर्मा और अभनपुर अनुविभाग के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) निर्भय साहू को अधिकृत किया गया है। आवेदन पत्रों को जिले के अनुभाग/जनपद पंचायत/तहसील/उप तहसील पर भी प्राप्त करने के लिए अनुविभागीय अधिकारियों को अधिकृत किया गया है।
कोरबा में 20 अगस्त तक लिए जायेंगे आवेदन
कुछ वर्ष पूर्व तक कोरबा जिले में भी चिटफंड कंपनियों की भरमार थी और इनमें लोगों ने अपने गाढ़े पसीने की कमाई लगा दी। अब यही लोग अपनी रकम पाने के लिए लम्बी कतार में खड़े होकर आवेदन जमा कर रहे हैं। इनकी भीड़ देखकर जिला प्रशासन ने आवेदन जमा करने की तिथि बढाकर 20 अगस्त कर दी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर…