किरंदुल में कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, सीएम ने फोन कर जाना हालचाल
किरंदुल में कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला, सीएम ने फोन कर जाना हालचाल

दंतेवाड़ा। न्यूज़ 18 के पत्रकार अब्दुल हमीद के बड़े भाई और कांग्रेस नेता अब्दुल कयूम सिद्दीकी पर चोलनार में निर्माण कार्य के दौरान अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. इस हमले में अब्दुल कय्यूम गंभीर रूप से घायल हो गए। यह मामला किरंदुल थाना क्षेत्र का है। इस घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने फोन करके अब्दुल कयूम का हाल जाना।

किरंदुल निवासी अब्दुल कयूम सिद्दीकी, (उम्र 55 वर्ष) ठेके का व्यवसाय करते हैं। आज दोपहर डेढ़ बजे चोलनार मार्ग पर अज्ञात व्यक्ति ने उनके ऊपर हमला कर दिया। अब्दुल कय्यूम सामुदायिक भवन की मरम्मत कराकर अपनी स्कूटी से किरंदुल आ रहे थे। इसकी खबर मिलने के बाद परिजनों ने उन्हें एनएमडीसी हॉस्पिटल किरंदुल में भर्ती कराया। इस घटना को लेकर नक्सली हमले की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि घायल को एयरलिफ़्ट करा कर रायपुर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर

Trusted by https://ethereumcode.net