तीसरी लहर की दस्तक? फिर नए केस 40 हजार के पार, एक्टिव मामले भी तेजी से बढ़े

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना संक्रमण की दर 0.32 प्रतिशत रही है। इस दिन प्रदेश भर में हुए 27 हजार 20 सैंपलों की जांच में 90 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिले आंकड़ों की मानें तो इस दिन  कोरोना से कोई मृत्यु नहीं हुई है।

राज्य के नारायणपुर जिले में 2.47 प्रतिशत पाजिविटी दर को छोड़कर शेष सभी जिलों में संक्रमण की दर एक प्रतिशत से नीचे है। 27 जिलों में संक्रमण की दर शून्य प्रतिशत से लेकर अधिकतम 0.88 प्रतिशत तक है। प्रदेश के 5 जिलों बालोद , कोंडागांव, कबीरधाम, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और सुकमा में 9 अगस्त को कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामले भी तेजी से घट रहे हैं।

पिछले 24 घंटों में आए 28,208 नए कोरोना केस 

वही पूरे देश की बात करें तो करीब पांच महीनों बाद देश में सबसे कम कोरोना मामले आए हैं। मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 28,208 नए कोरोना केस आए। वहीं 373 संक्रमितों की जान चली गई है। इससे पहले 15 मार्च को 24,492 कोरोना केस सामने आए थे। वहीं देशभर में पिछले 24 घंटे में 41,511 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 13,680 एक्टिव केस कम हो गए।

बता दें कि देश में इस महामारी की शुरूआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 19 लाख 98 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 27 हजार 862 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 3 करोड़ 11 लाख 80 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। वर्तमान में कुल 3 लाख 88 हजार मरीजों का इलाज जारी है। देश में अब तक 51 करोड़ 45 लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

केरल में सबसे ज्यादा कोरोना केस 

केरल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,049 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 35 लाख 65 हजार 574 हो गए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर