बिजली दर में बढ़ोत्तरी के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार, कांग्रेस ने भाजपा के आरोपों पर दी सफाई
बिजली दर में बढ़ोत्तरी के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार, कांग्रेस ने भाजपा के आरोपों पर दी सफाई

रायपुर। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि राज्य में बिजली की दर में बढ़ोत्तरी के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। पेट्रोल-डीजल और आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ने के चलते सरकार को बिजली की दरें बढ़ानी पड़ी।

एक दिन पूर्व ही भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और राजेश मूणत ने प्रदेश में बिजली की दरें बढ़ाने को लेकर सरकार की जमकर आलोचना की और चरणबद्ध तरीके से आंदोलन का ऐलान किया था। इसीके मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन और संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी की प्रेसवार्ता हुई। इस दौरान गिरीश देवांगन ने कहा कि इस समय 39.63 लाख उपभोक्ताओं को 1822 करोड़ रूपये की बिजली बिल हाफ की योजना का लाभ दिया जा चुका है। इसके अलावा किसानों को पंप चलाने के लिए बिजली दी जा रही है।

गिरीश देवांगन ने बताया कि जिस तरह पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई बढ़ी है, उससे दूसरे खर्चे भी काफी बढ़ गए हैं। इसके चलते सरकार को मज़बूरी में बिजली की दरें बढ़ानी पड़ी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर.

Trusted by https://ethereumcode.net