नेशनल डेस्क। दुनिया भर में इस वक्त कोरोना वायरस से निपटने के लिए वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी है। इसी बीच अब यात्रा, होटलों, एजुकेशन हो या अन्य कई स्थलों में अब वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही कई लोग टीकाकरण प्रमाणपत्र दिखा-दिखाकर परेशान भी हो गए है।

इसी के मद्देनजर इस परेशानी को दूर करने कॉमेडियन अतुल खत्री का नया तरीका सामने आया है। दरअसल कॉमेडियन अतुल खत्री ने अपने सफेद टी-शर्ट पर ही अपना टीकाकरण प्रमाणपत्र छपवा डाला।
उन्होंने ऐसा इस लिए किया क्यों की वो होटलों, हवाई अड्डों आदि पर लगातार अपना कोविड वैक्सीन प्रमाण पत्र दिखाने से थक चुके थे। इसलिए उन्होंने इसे सभी के देखने के लिए प्रमुखता से प्रदर्शित करने का एक अनोखा तरीका निकाल लिया।
स्टैंड-अप कॉमेडियन अतुल खत्री ने रविवार को ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर किया है, जिसमें उन्हें टी-शर्ट पहने हुए दिखाया गया है। उन्होंने लिखा, “चूंकि काम और यात्रा फिर से शुरू हो गई है और हवाई अड्डों, होटलों आदि पर अपना कोविड प्रमाणपत्र दिखा कर थक गया था – फिर ऐसा विचार किया।”
https://twitter.com/one_by_two/status/1424397067951116293?s=20
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम और वॉट्सएप पर….