नई दिल्ली। कार्मिक मंत्रालय के एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मोदी सरकार ने आज गुरुवार को उनके वर्तमान कार्यकाल से आगे एक साल का सेवा विस्तार दिया है। जिसके तहत वह एक साल और अपने पद पर बने रहेंगे।

बता दें कि भल्ला का कार्यकाल 22 अगस्त 2021 को समाप्त होने वाला था। केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के असम-मेघालय कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। भल्ला अगस्त 2019 में केंद्रीय गृह सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया था। आईएएस अधिकारी राजीव गौबा को गृह सचिव पद से हटाकर अजय कुमार भल्ला को जिम्मेदारी दी गई थी।
इससे पहले भी अजय कुमार भल्ला का बढ़ाया गया था कार्यकाल
ऊर्जा सचिव रहे अजय भल्ला की बात की जाए तो गृह सचिव की जिम्मेदारी संभालने से पहले वो गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) थे। साल 2020 में मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने गृह सचिव अजय कुमार भल्ला का कार्यकाल 30 नवंबर 2020 से आगे बढ़ा कर 22 अगस्त 2021 तक कर दिया था।
Union Home Secretary Ajay Kumar Bhalla gets one year extension of service pic.twitter.com/H38tXBUKJM
— ANI (@ANI) August 12, 2021
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर….