BREAKING-राहुल गांधी के फेसबुक अकाउंट भी होगा एक्शन! NCPCR ने कार्यवाही को लिखा पत्र

नई दिल्ली। दिल्ली में नाबालिग बच्ची के कथित बलात्कार और हत्या मामले से जुड़ी फोटो पोस्ट करने के चलते फेसबुक (Facebook) भी राहुल गांधी के अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को पत्र लिखकर उनकी प्रोफाइल के खिलाफ ‘उचित कार्रवाई’ की मांग की है।

बता दें कि इससे पहले भी NCPCR ने ट्विटर को भी पत्र लिखा था, जिसके बाद कंपनी ने सख्त कदम उठाते हुए गांधी समेत कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं के खाते अस्थाई रूप से बंद कर दिए थे। शुक्रवार को फेसबुक को लिखे पत्र में आयोग ने राहुल गांधी के इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर हुए वीडियो को हटाने की मांग की है।

कहा गया है कि इस वीडियो में दिल्ली में कथित रूप से बलात्कार और हत्या का शिकार हुई ‘नाबालिग बच्ची के परिवार’ की पहचान उजागर हो रही है। साथ ही आयोग ने जेजे अधिनियम का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की मांग की है। ट्विटर ने भी दिल्ली मामले से जुड़ी एक तस्वीर पोस्ट करने के चलते ही कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई की थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर.