नई दिल्ली/मुंबई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी ने पिछला रिकार्ड तोड़ दिया है। सेंसेक्स, निफ्टी नई ऊंचाई पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी के 50 में से 38 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। वहीं सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।

ओपनिंग बेल में सेसेंक्स 163.31 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के साथ 55,007.29 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 41.75अंक यानी 0.26 फीसदी की मजबूती के साथ 16,406.15 के स्तर पर नजर आ रहा है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर….