सुकमा। कोंटा के बस स्टैंड में नक्सलियों के खिलाफ नक्सलियों के ही तर्ज़ पर अज्ञात लोगों ने बैनर लगाए हैं। जनताना सरकार के नाम पर लगे बैनर में आदिवासी जनता पर हो रहे अत्याचार का विरोध जताया है।
स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के 1 दिन पूर्व कोंटा नगर के बीचो-बीच स्थित बस स्टैंड में जनताना सरकार के नाम पर बैनर पोस्टर लगा नजर आया। बैनर में आदिवासियों के हितैषी के नाम से जनता पर हो रहे हत्याकांड का विरोध किया गया है। इसके साथ ही नक्सलियों पर आदिवासियों का शोषण करने का भी आरोप लगाया गया है।
बैनर में किसी नक्सली संगठन का नाम नहीं होने के कारण पुलिस इसे नक्सली बैनर नहीं मानते हुये अज्ञात लोगों का कारनामा बता रही है। बैनर लगने की सूचना मिलते ही कोंटा पुलिस ने बैनर को बस स्टैंड परिसर से निकाल कर अपने कब्जे में कर लिया है। लेकिन कोंटा नगर के बीचो-बीच लगे इस बैनर पोस्टर को देखकर नगर वासियों में दहशत का माहौल है और वह इसे नक्सली बैनर समझ रहे हैं।
नक्सलियों के खिलाफ नक्सली के तर्ज पर ही बैनर लगाए जाने के इस मामले में सुकमा SP सुनील शर्मा ने बयान दिया है। उन्होंने बताया कि 4 से 5 स्थानों पर यह बैनर टंगा मिला है। उन्होंने यह भी संभावना जताई है कि नक्सलियों के बीच दो फाड़ हो गया है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है।