नौ लाख बाइक सवार योद्धा तैयार करेगी भाजपा, यूपी चुनाव में वोटरों को मतदान केंद्रों तक लाने की जुगत

नई दिल्ली। कोरोना काल में भाजपा के सामने यूपी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को घर से बाहर निकालना बड़ी चुनौती है। लोकसभा चुनाव में भाजपा को करीब 50 प्रतिशत मत मिले थे। विधानसभा चुनाव में भी इसे बरकरार रखने और मतदाताओं को घर से बाहर निकालने की समस्या के समाधान के लिए पार्टी ने हर बूथ पर बाइक सवार योद्धा तैयार करने की योजना बनाई है।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बताया कि यूपी विधानसभा चुनाव-2022 में करीब नौ लाख बाइक सवार कार्यकर्ता भाजपा का मतदान प्रतिशत बढ़ाएंगे। ये कार्यकर्ता मतदाताओं को बाइक पर घर से मतदान केंद्र तक लाएंगे और मतदान के बाद वापस घर छोड़ेंगे। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए हर बूथ पर पांच बाइक सवार योद्धा तैयार करने की योजना बनाई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर.