कुसमुंडा कोयला खदान में ग्रामीणों ने काम कराया बंद, मजदूरी बढ़ाने और नौकरी की कर रहे हैं मांग
कुसमुंडा कोयला खदान में ग्रामीणों ने काम कराया बंद, मजदूरी बढ़ाने और नौकरी की कर रहे हैं मांग

कोरबा। एसईसीएल की कुसमुंडा कोल परियोजना में एक बार फिर से विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। यहां लगभग आधा दर्जन गांवों के लोगों ने खदान के भीतर घुसकर निजी कंपनी एनआईएसपीएल का काम बंद करा दिया है। ग्रामीण इस कंपनी पर कम मजदूरी देने के आरोप लगाते हुए बचे हुए विस्थापितों को नौकरी देने की मांग पर अड़े हुए हैं।

कुसमुंडा कोयला खदान में ग्रामीणों ने काम कराया बंद, मजदूरी बढ़ाने और नौकरी की कर रहे हैं मांग
कुसमुंडा कोयला खदान में ग्रामीणों ने काम कराया बंद, मजदूरी बढ़ाने और नौकरी की कर रहे हैं मांग

ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी मजदूरों को कम दर पर वेतन का भुगतान कर रही है। इतना ही नहीं SECL में भू-विस्थापितों की नौकरी का मामला अभी भी अटका हुआ है। इन्हीं मांगो को लेकर खदान के भीतर प्रदर्शन किया जा रहा है। जिससे खदान में वाहनों की लंबी कतार लग गई है। इस प्रदर्शन से एसईसीएल की कुसमुंडा कोल परियोजना में अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है और सभी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाईश देने में जुट गए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर.

 

Trusted by https://ethereumcode.net