टीआरपी न्यूज। अंधविश्वास के चक्कर में एक मासूम की हालत गंभीर बिगड़ गई। छह साल के मासूम की बीमारी झाड़-फूंक कर ठीक करने का दावा करने वाले तांत्रिक ने बच्चे के पूरे शरीर को अगरबत्तियों से जला डाला। बच्चे की हालत नाजुक होने पर परिजन उसे अस्तपाल ले गए। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना गोरखपुर के गुलरिहा इलाके की है।

पुलिस ने गुलरिया इलाके के ग्रामसभा सियारामपुर टोला तीनडार निवासी कन्हैया का 6 साल का मामूस बेटा कृष्णा कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। उसे पेट में दर्द की शिकायत थी। परिजनों ने काफी इलाज कराया लेकिन कुछ राहत नहीं हुई। इस बीच उन्हें किसी ने ग्रामसभा ठाकुरपुर के एक कथित तांत्रिक के बारे में जानकारी दी।
मासूम का पूरा शरीर अगरबत्ती से जला दिया
परिजनों का आरोप है कि तांत्रिक ने बच्चे को देखकर कहा कि किसी ने उसके ऊपर जादू टोना करा दिया है, जिससे उसकी यह हालत हो गई है। आरोप यह भी है कि सोखा ने झाड़-फूंक के नाम पर 6 वर्ष के बच्चे का पूरा शरीर अगरबत्ती से जला दिया। इससे बच्चे की हालत खराब हो गई। सोखा का दावा था कि बच्चा इससे पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएगा।
शिकायत पर पुलिस ने पहुंचाया हवालात
इसके बाद बच्चे के पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी तांत्रिक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गुलरिहा इलाके के ठाकुरपुर नंबर दो के टोला बोहा के रहने वाले मोहित निषाद पुत्र शिवचरण के रूप में हुई।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…