इस राज्य के सीएम ने रखी एक ही शर्त, कहा- नहीं लगेगा लॉकडाउन अगर लोग...

इंटरनेशनल डेस्क। दुनिया भर में अब भी कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है। हालांकि कोरोना के दूसरी लहर की रफ्तार धीमी पड़ते देख अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लेकिन इसी बीच न्यूजीलैंड में लॉकडाउन की खबर सामने आ रही है।

दरअसल न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने फरवरी के बाद से कोरोना वायरस के पहले कम्युनिटी केस की रिपोर्ट होने के बाद देश में तीन दिनों के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है। आपको बता दें कि यह केस ऑकलैंड में रिपोर्ट हुआ है। इसके बाद आज आधी रात से देश में लॉकडाउन लागू रहेगा। अर्डर्न ने वेलिंगटन में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान इसकी घोषणा की।

इतना ही नहीं ऑकलैंड और आसपास के कोरोमंडल क्षेत्र में सात दिनों के लिए लॉकडाउन लागू रहेगा।

आपको बता दें कि लॉकडाउन में सभी स्कूल, सार्वजनिक स्थल और अधिकांश व्यवसाय बंद रहेंगे। लोगों को घर से काम करने की सलाह दी गई है। बाहर निकलने की आवश्यकता होने पर फेस मास्क का इस्तेमाल करने की अपील की गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर.

Trusted by https://ethereumcode.net