रायपुर। राज्य शासन द्वारा महासमुंद जिले में प्राकृतिक आपदा से तीन व्यक्तियों की अलग-अलग घटनाओं में मृत्यु राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत प्रत्येक को चार-चार लाख रूपए की मान से कुल 12 लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है।

इनमें विकासखण्ड बसना अंतर्गत ग्राम खोगसा, चौकी भंवरपुर की कुमारी पुष्पा यादव और द्वारिका प्रसाद की मृत्यु सर्पदंश से हुई है। इसी प्रकार विकासखण्ड बागबाहरा अंतर्गत ग्राम सोनदादर की लक्ष्मी कुमारी की मृत्यु आग में जलने के कारण हुई है। इनके निकटतम आश्रितों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर की गई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…