नक्सलियों के हमले में ITBP के असिस्टेंट कमांडेंट समेत 2 जवान शहीद, हथियार लूट नक्सली हुए फरार

टीआरपी डेस्क। नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी पर एंबुश लगाकर हमला किया है। नक्सली हमले में 2 जवान शहीद हो गए हैं। बता दें कि मुताबिक narayanpur, naxalite attackऔर बारसूर मार्ग में पुलिस की टीम रोड़ ओपनिंग पर निकली थी।

बता दे कि जवान कड़ेमेटा और कड़ेनार कैंप के बीच सर्चिेंग पर निकले थे। आईटीबीपी 45 बटालियन के 1 हेड कॉन्स्टेबल औऱ ASI शहीद हुए हैं। वहीं मौके पर सर्चिंग के लिए DRG के जवानों का दल रवाना किया गया है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है।

इस मुठभेड़ में आईटीबीपी (ITBP) के असिस्टेंट कमांडेंट सुधाकर शिंदे समेत 2 जवान शहीद हो गए। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि नारायणपुर में नक्सलियों ने एम्बुश लगाकर सर्चिंग पर निकले जवानों पर की फायरिंग की है। नक्सली हमले में आईटीबीपी 45 बटालियन के 2 जवान शहीद हो गए।

कडेमेटा कैम्प से 600 मीटर की दूरी पर ही जवानों पर हमला हुआ है। हमले के बाद जवानों से एक AK- 47 हथियार, दो बुलेटप्रूफ जैकेट और वाकी टॉकी भी नक्सलियों ने लूट लिया है। आईटीबीपी के 45 बटालियन के ई-कंपनी के जवान थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर