रायपुर। राजधानी रायपुर के उरला सरोरा स्थित बजरंग पावर कंपनी के सर्वेंट क्वार्टर में बीती रात रंजीत महिलांगे नामक युवक की लाश संदिग्ध हालत में मिली है। युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में एक संदेही को हिरासत में लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में मृतक रंजीत के साथ में रहने वाले बाला कुर्रे को हिरासत में लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का खाना बनाने को लेकर बालाराम कुर्रे के साथ विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि बालाराम कुर्रे ने किसी ठोस चीज से रजिंत महिलांगे के सिर पर दे मारा और इस वजह से उसकी मौत हो गई।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…