तेज बारिश के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित, दिल्ली-एनसीआर में कई जगह ट्रैक पर भरा पानी
तेज बारिश के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित, दिल्ली-एनसीआर में कई जगह ट्रैक पर भरा पानी

नई दिल्ली। भारी बारिश का असर ट्रैफिक के साथ-साथ ट्रेनों के परिचालन पर भी देखने को मिल रहा है। आज शनिवार की सुबह दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश की वजह से रेल परिचालन बाधित हुआ।

नई दिल्ली से हजरत निजामु्द्दीन और नई दिल्ली से पुरानी दिल्ली के बीच कई जगह ट्रैक पर पानी भरने से रेल परिचालन में दिक्कत हुई। इससे दूसरे रूट की ट्रेनें भी प्रभावित हुई। इस वजह से ट्रेनों को अलग-अलग स्थानों पर कुछ देर के लिए रोककर धीमी गति से चलाया जा रहा है, जिससे कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। वहीं कुछ स्थानों पर पेड़ गिरने की वजह से भी रेल परिचालन बाधित हुआ है।

सबसे ज्यादा दिक्कत नई दिल्ली से हजरत निजामुद्दीन और नई दिल्ली से पुरानी दिल्ली के बीच हुई। इससे गाजियाबाद और पानीपत की ओर से आने-जाने वाली ट्रेनों का टाइम टेबल भी प्रभावित हुआ है। एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनें विलंब हुई हैं।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ट्रैक की निगरानी बढ़ा दी गई है। कर्मचारियों की टीम लगातार ट्रैक का निरीक्षण कर रहे हैं जिससे कि किसी भी तरह की खराबी को दुरुस्त किया जा सके। अधिकारी भी स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर