दुर्ग। अपने जन्मदिन के जश्न के दौरान एक युवक अपने पिता की बंदूक से हर्ष फायरिंग कर रहा था। उस समय गलती से एक गोली उसे भी लग गई। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

ये मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के वैशाली नगर थाना प्रभारी गोपाल वैश्य का बताया जा रहा है। घटना रविवार रक्षाबंधन के दिन की है रत में जब रोहन सिंह, उसके परिवार के सदस्य और दोस्त रायपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर जवाहरनगर इलाके में अपने घर पर अपना 18वां जन्मदिन मना रहे थे।
इस दौरान रोहन सिंह ने अपने पिता की 12 बोर की लाइसेंसी बंदूक निकाली और कथित तौर पर उसकी जांच कर रहा था कि अचानक से गोली चली और उसकी कमर में एक गोली लगी।
अधिकारी ने बताया कि अत्यधिक खून बहने के कारण उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि मृतक के पिता एक सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते हैं और हथियार उसके नाम पर पंजीकृत है। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…