मुनव्वर राणा

टीआरपी डेस्क। रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि की तुलना तालिबान से कर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में उर्दू कवि मुनव्वर राना के खिलाफ मध्यप्रदेश के गुना में एफआईआर दर्ज की गई है। भाजपा के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राज्य सचिव सुनील मालवीय और वाल्मीकि समुदाय के अन्य सदस्यों की शिकायत के बाद यह मामला दर्ज किया गया है।

मालवीय ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि राणा ने अपनी टिप्पणियों से महर्षि वाल्मीकि का अपमान किया है। इससे वाल्मीकि समुदाय और हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया। इसके अलावा गुना के पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने कहा कि राणा के खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राणा के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसे यूपी के लखनऊ के हजरतगंज पुलिस थाने में भेजा गया है। बता दें कि इससे पहले इसी मामले में लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

गौरतलब है कि एक चैनल से बात करते हुए राना ने कहा था कि वाल्मीकि रामायण लिखने के बाद भगवान बन गए लेकिन इससे पहले वह डकैत थे। व्यक्ति का चरित्र बदल सकता है। इसी तरह, तालिबान, अभी के लिए आतंकवादी हैं, लेकिन लोगों का चरित्र कभी भी बदल सकता है।

इसके अलावा मुनव्वर राना ने कहा था कि तालिबानी लड़ाकों ने किसी मुल्क पर हमला नहीं किया बल्कि उन्होंने अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान में अपनी सैन्य ताकत के बलबूते जो सरकार बनाई गई थी उसे उखाड़ फेंका है। इस तरह तालिबान ने तो अपने मुल्क को आजाद कराया है। इसके अलावा उन्होंने कहा था कि तालिबान को आतंकवादी नहीं कह सकते, उन्हें अग्रेसिव (उग्र) कहा जा सकता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर