रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से दिनदहाड़े मर्डर की खबर सामने आई है। दरअसल जिले के रामभांठा संजय मैदान से लगे सरकारी कैलाशनाथ काटजू हाईस्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 9 वीं के छात्र की दो नाबालिगों ने मिलकर हत्या की है। वारदात के पीछे का कारण लड़की से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक आज क्लास में पढ़ाई करने के लिए पहुंचा हुआ था। इसी दौरान आरोपी युवक स्कूल में घुसा और ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। घटना के बाद तत्काल छात्र को अस्पताल लेजाया गया। इलाज के दौरान छात्र को डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।
वहीं इस मामले में रायगढ़ एडिशनएसपी ने एनपीजी को बताया कि, आरोपी युवक की पहचान की जा चुकी है। जल्द ही गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…