नशे में धुत लड़खड़ाते हुए शिक्षा के मंदिर पहुंचा शिक्षक, वीडियो हुआ वायरल…
नशे में धुत लड़खड़ाते हुए शिक्षा के मंदिर पहुंचा शिक्षक, वीडियो हुआ वायरल…

मुंगेली। हमारे देश में स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, जहां गुरु शिक्षा के साथ अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देते हैं, लेकिन जब इस शिक्षा के मंदिर में खुद शिक्षक ही शराब पीकर आने लगे तो बच्चों के भविष्य पर क्या असर होगा? आप अंदाजा लगा सकते हैं। ऐसा ही कुछ मामला लोरमी विकासखंड से सामने आया है।

दरअसल लोरमी विकासखंड के शासकीय प्राथमिक स्कूल लाखासार में शिक्षा के मंदिर में एक शिक्षक शराब पीकर पहुंच गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

जहां लंबे समय से पदस्थ शिक्षक कन्हैयालाल पनागर आए दिन शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे थे और वायरल वीडियो में शिक्षक शराब के नशे में धुत लड़खड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले भी शिक्षका का शराब के नशे में कक्षा में सोते हुए एक वीडियो सामने आया था। इस मामले में विभागीय कार्रवाई की गई थी।

वहीं इसकी लिखित शिकायत ग्रामीणों के द्वारा शिक्षा अधिकारी से करते हुए कार्रवाई की मांग की गई है। जिसके मद्देनजर मुंगेली जिले के शिक्षा अधिकारी सतीश पांडेय ने जांच के बाद उचित कार्रवाई करने की बात कही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net