ड्रोन उड़ाने को लेकर केंद्र सरकार ने जारी किए नए नियम, देखें गाइडलाइन
ड्रोन उड़ाने को लेकर केंद्र सरकार ने जारी किए नए नियम, देखें गाइडलाइन

नई दिल्ली। ड्रोन उड़ाने को लेकर भारत सरकार ने नए नियम की घोषणा की हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने नए ड्रोन नियम 2021 को पारित किया है। जो मौजूदा मानव रहित विमान प्रणाली नियम की जगह लेंगे।

सरकार ने अधिसूचना जारी कर यह जानकारी दी। इसे पहले सरकार ने 15 जुलाई को नए ड्रोन नियमों की घोषणा की थी और 5 अगस्त तक हितधारकों और उद्योग से आपत्तियां और सुझाव मांगे गए थे। कार्गो डिलीवरी के लिए ड्रोन कॉरिडोर विकसित किए जाएंगे।

अब सरकार ने नए नियमों को जारी कर दिया है, जिसमें ड्रोन के संचालन के लिए किसी भी पंजीकरण या लाइसेंस जारी करने से पहले अब किसी सुरक्षा मंजूरी की आवश्यकता नहीं है। जबकि ड्रोन संचालित करने की अनुमति के लिए शुल्क नाममात्र हो गया है।

देखें सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन 

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net