काबुल एयरपोर्ट पर महंगाई की मार, चुकाने पड़ रहे पानी की एक बोतल के लिए 3000रु., 7500रु. में मिल रहा एक प्लेट चावल
काबुल एयरपोर्ट पर महंगाई की मार, चुकाने पड़ रहे पानी की एक बोतल के लिए 3000रु., 7500रु. में मिल रहा एक प्लेट चावल

काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से ही चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। इस आस में कि कोई देश उन्हें शरण दे देगा, तालिबान के डर से विमान पर सवार होने के लिए लोग काबुल एयरपोर्ट की ओर भागे जा रहे हैं। इसी बीच एक खबर मिल रही है खौफ के बीच काबुल एयरपोर्ट में महंगाई जान ले रही है।

गौरतलब है कि काबुल एयरपोर्ट पर पानी की बोतल 40 डॉलर, यानी करीब 3 हजार रुपए और एक प्लेट चावल के लिए 100 डॉलर, यानी करीब 7500 हजार रुपए चुकाने पड़ रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस महंगाई के चलते वहां जमा हजारों लोगों के लिए स्थितियां बहुत मुश्किल होती जा रही हैं। परेशानी की बात ये भी है कि खाने-पीने की चीजों का दाम लोगों से अफगानी करेंसी में नहीं लिया जा रहा है। इसके लिए उन्हें डॉलर ही देने पड़ रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर