ब्रेकिंग....दिल्ली में फैसला टला, अगले सप्ताह राहुल आएंगे रायपुर, छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन अटका

नई दिल्ली/रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीएम बदले जाने के प्रयास के बीच दिल्ली से बड़ी खबर सामने आई है। शुक्रवार शाम कांग्रेस मुख्यालय से बाहर निकले सीएम बघेल मीडिया के सवालों को टालते हुए कहा कि अगले सप्ताह हमने राहुल गांधी को रायपुर आमंत्रित किया है। उन्होंने सहमति दे दी है।

इस बीच बघेल नेतृत्व परिवर्तन में मुद्दें को टालते दिखे। इस दौरान कांग्रेस के छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री के बयान के बाद छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं।

बता दें कि शुक्रवार को को बंद कमरे में करीब साढ़े 3 घंटे तक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राहुल गांधी की प्रियंका गांधी,महासचिव केसी वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की मौजूदगी में मुलाकात चलती रही। उधर, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के आवास पर करीब 2 घंटे तक कांग्रेस विधायकों की बैठक हुई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ से दिल्ली पहुंचे 3 मंत्री सहित 50 से अधिक कांग्रेस विधायक शामिल हुए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर