टीआरपी डेस्क। कांग्रेस आलाकमान के बुलावे पर दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ मुलाकात शुरू हो गई है। ऐसी जानकारी मिल रही है कि इस बैठक में छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी मौजूद हैं।

बंद कमरे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राहुल गांधी की प्रियंका गांधी और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया की मौजूदगी में मुलाकात चल रही है। उधर, प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के आवास पर करीब 2 घंटे तक कांग्रेस विधायकों की बैठक हुई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ से दिल्ली पहुंचे 3 मंत्री सहित 50 से अधिक कांग्रेस विधायक शामिल हुए। पीएल पुनिया दिल्ली पहुंचे विधायकों पर भड़कते हुए कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मिली जानकारी के बाद सभी विधायक एआईसीसी पार्टी मुख्यालय जाएंगे, जहां उनकी पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात होगी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…