नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ की राजनीति में उथल-पुथल के बाद अब पंजाब कांग्रेस में मचे घमासान में आज बड़ा फैसला हो सकता है। हरीश रावत ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी, जिसके बाद रावत अब राहुल गांधी से मिलने पहुंचे हैं। विगत दिनों से पंजाब कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्धू और अमरिंदर सिंह में तकरार अभी जारी है, कल सिद्धू ने चुनौती देते हुए कहा था कि अगर फैसले लेने की आजादी नहीं मिली तो ईट से ईट बजा दूंगा।

I'll definitely take out time. I'll carry out whatever responsibility party High Command gives me: Punjab Congress in-charge Harish Rawat when asked if he'll be able to take out time for party in wake of upcoming Uttarakhand polls while continuing to be party's Punjab incharge pic.twitter.com/QbyJTqpVf4
— ANI (@ANI) August 28, 2021
बैठक में उठ सकता है वीडियो क्लिप का मुद्दा
पंजाब मेें सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ चार मंत्रियों और करीब दो दर्जन विधायकों बगावत के बीच पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलने पहुंचे हैं। रावत ने शुक्रवार को पार्टी की कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को पंजाब कांग्रेस की हालत के बारे में विस्तृत जानकारी दी थी। राहुल गांधी से हरीश रावत की मुलाकात पंजाब कांग्रेस के नजरिये से बेहद अहम माना जा रहा है। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा आलाकमान को ईंट से ईंट बजाने की धमकी वाले वीडियाे का मुद्दा भी रावत और राहुल गांधी की बैठक में उठेगा।
In Congress, whatever the party leadership decides, that is the final decision. I will continue working as long as they ask me to: Punjab Congress in-charge Harish Rawat, when asked if he will continue holding his post as the in-charge pic.twitter.com/a5Jg1ynUuU
— ANI (@ANI) August 28, 2021
आलाकमान का आदेश हुआ तो इसे मैं निभाऊंगा
हरीश ने कैप्टन अमरिंदर सिंह का विरोध करने वाले मंत्रियों और विधायकों के बारे में पत्रकारों से कहा कि इस मामले में बगावत जैसी कोई बात नहीं हैं। ये सभी (विरोध करने वाले नेता) बेहद नम्र और शालीन हैं। उनको बागी कहना गलत है। उत्तराखंड में भी 2022 में विधानसभा चुनाव होने के मद्देनजर पंजाब कांग्रेस का प्रभारी बने रहने के बारे में पूछे जाने पर हरीश रावत ने कहा कि यदि आलाकमान का आदेश हुआ तो मैं निश्चित तौर पर इसे निभाऊंगा। पार्टी आलाकमान की ओर से जाे भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसे मैं निभाऊंगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…