फिर टलेगा निकाय चुनाव..? निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर चुनाव अधिकारी ने बताई ये वजह
फिर टलेगा निकाय चुनाव..? निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर चुनाव अधिकारी ने बताई ये वजह

भिलाई। छत्तीसगढ़ में अभी भी कोरोना वायरस का खतरा टला नहीं है। इसी के मद्देनजर निकाय चुनाव को फिर से टालने की मांग की जा रही है।

दरअसल जिला निर्वाचन आयोग ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र भेजकर मांग की गई है कि चुनाव को तय समय से तीन महीने के लिए टाल दिया जाए। साथ ही आयोग ने इसे लेकर पत्र में कई जरूरी वजह बताई गई है।

जिला निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने कम वैक्सीनेशन और तीसरी लहर की आशंका को देखते कुछ महीने चुनाव टालने की बात कही है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव टालने आयोग से मांग की है।

बता दें कि नगर पालिक निगम भिलाई, रिसाली, भिलाई-3 चरोदा, जामुल पालिका अक्टूबर-नवंबर में चुनाव प्रस्तावित था। साथ ही उतई नगर पंचायत के वार्ड पांच में पार्षद पद के लिए उपचुनाव संभावित है। जिसके लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी है।

टीआरपी से बातचीत में दुर्ग अपर कलेक्टर बी. बी. पंचभाई ने भी की इस सम्बन्ध में राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर  मांग की गई है। हालांकि निकाय चुनाव का इंतजार कर रहे राजनीतिक दलों और वोटरों को इस मांग से झटका लगा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर