अर्थव्यवस्था में सुधार: GDP में आया 20.1 फीसदी उछाल, जारी हुए पहली तिमाही के नतीजे
अर्थव्यवस्था में सुधार: GDP में आया 20.1 फीसदी उछाल, जारी हुए पहली तिमाही के नतीजे

नई दिल्ली। साल दर साल के आधार पर जीडीपी में 20.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले साल 2020-21 की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी में 24.4 फीसदी की गिरावट आई थी। केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक, 2021-22 के पहली तिमाही में जीडीपी 32.38 लाख करोड़ रुपए रही है, जो 2020-21 की पहली तिमाही में 26.95 लाख करोड़ रुपए थी। हालांकि देश की जीडीपी दो साल पहले यानी वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के मुकाबले अब भी पीछे चल रही है। अप्रैल-जून 2020 के दौरान देश की जीडीपी में 24.4 फीसदी की भारी गिरावट दर्ज की गई थी, उसके मुकाबले इस साल 20.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

GDP घटी थी

  •  GDP ग्रोथ -24.4% से बढ़कर 20.1%
  • GVA ग्रोथ -22.4% से बढ़कर 18.8%
  •  फार्म सेक्टर ग्रोथ 3.5% से बढ़कर 4.5%
  • माइनिंग सेक्टर ग्रोथ -17.2% से बढ़कर 18.6%
  • मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ग्रोथ -36% से बढ़कर 49.6%
  •  कंस्ट्रक्शन सेक्टर ग्रोथ -49.5% से बढ़कर 68.3%
  • नॉमिनल GDP ग्रोथ -22.3% से बढ़कर 31.7%
  •  सर्विस सेक्टर ग्रोथ -21.5% से बढ़कर 11.4%
  •  इंडस्ट्रीज सेक्टर ग्रोथ -35.8% से बढ़कर 46.1%

32.38 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान

गौरतलब है कि काफी समय से भारत की जीडीपी में गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है। खासतौर से कोरोना के बाद देश की जीडीपी को बहुत ज्यादा झटका लगा है। ऐसे में अप्रैल 2021 से जून 2021 में भारत की जीडीपी की ग्रोथ में 20.1 फीसदी की बढ़त एक काफी सकारात्मक संदेश हैं। इससे लगता है कि अब अर्थव्यवस्था सुधार की ओर है। जबकि 2011-12 की कीमतों पर स्थिर रहने पर भारत की जीडीपी 32.38 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है, जबकि वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में यह 26.95 लाख करोड़ रुपये आंकी गई थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर