जगदलपुर/रायपुर। दो दिनों से भाजपा के दिग्गज बस्तर शिविर में चिंतन कर रहे हैं। 2023 का रोडमैप तैयार करने भाजपा के सभी दिग्गज एक जगह जमा हुए हैं। मगर आज इस चिंतन शिविर का माहौल कुछ अलग ही रंग में रंगा दिखाई दिया।

चिंतन बैठक में भाजपा के नेता नंदकुमार साय की थाप पर जमकर थिरक रहे हैं। जी हां बस्तर में भाजपा के चिंतन शिविर में दिन भर की बैठक के बाद भाजपा के सभी दिग्गज नेता छत्तीसगढ़ी लोक वाद्य यंत्रों की धुन पर किस तरह थिरके देखें वीडियो
चिंतन शिविर में जमकर थिरके भाजपा के दिग्गज नेता : बस्तर में @BJP4CGState के चिंतन शिविर में दिन भर की बैठक के बाद भाजपा के सभी दिग्गज नेता छत्तीसगढ़ी लोक वाद्य यंत्रों की धुन पर किस तरह थिरके, जरा नजर डालिए…@brijmohan_ag @Chandrakar_Ajay @vishnudsai @SunilSoniBJPCG @BJPCGLive pic.twitter.com/xQsg1FzLMQ
— The Rural Press (@theruralpress) September 1, 2021
चिंतन शिविर में जमकर थिरके भाजपा के दिग्गज नेता : बस्तर में @BJP4CGState के चिंतन शिविर में दिन भर की बैठक के बाद भाजपा के सभी दिग्गज नेता छत्तीसगढ़ी लोक वाद्य यंत्रों की धुन पर किस तरह थिरके, जरा नजर डालिए…@nandksai @brijmohan_ag @Chandrakar_Ajay @vishnudsai @BJPCGLive pic.twitter.com/0Lp2FsDW8c
— The Rural Press (@theruralpress) September 1, 2021
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…