अंबिकापुर/रामानुजगंज। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में हाथियों की मौत का सिलसिला जारी है। बुधवार को वन परिक्षेत्र वाड्रफनगर में एक और हाथी का शव मिला है। बता दें कि एक सप्ताह पहले 7 माह के हाथी की मौत बलरामपुर रेंज में हुई थी।

वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में हुई हाथी की मौत की खबर पर गांव के ग्रामीणों का जमावाड़ा लगा हुआ था। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही हाथी के मौत का कारण पता चल पाएगा।
जानकारी के मुताबिक बीती रात को 12 हाथियों का दल भुढताड़ ढोढ़ी पंसारा होते हुए कैलाशपुर पहुंचा, जहां सदाराम के खेत में लगी फसल को नुकसान पहुंचाया। सदा राम का खेत फेंसिंग तार से चारों ओर घिरा हुआ था, इसके बावजूद भी हाथी फेंसिंग तार को तोड़ते हुए खेत में जा घुसे। घुसने की आवाज से सदाराम के परिवार वाले हो हल्ला करने लगे तो हाथियों का दल पास के ही जंगल में चले गया। पूरी रात ग्रामीणों ने रतजगा किया।
आज सुबह ग्रामीणों ने देखा तो सदाराम के खेत के पास हाथी का शव पड़ा हुआ था। हाथी की मौत कैसे हुई, यह पता नहीं लग पाया है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग मौके पर पहुंच पड़ताल में लगी हुई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…