जापान को मिलेगा नया प्रधानमंत्री! बहुत जल्द PM सुगा देंगे इस्तीफा, पार्टी अध्यक्ष की चुनावी रेस से होंगे बाहर
जापान को मिलेगा नया प्रधानमंत्री! बहुत जल्द PM सुगा देंगे इस्तीफा, पार्टी अध्यक्ष की चुनावी रेस से होंगे बाहर

नेशनल डेस्क। कोरोना वायरस को रोकने में असफल रहे जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा (Yoshihide Suga) के जल्द ही प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की खबर सामने आई है।

इस्तीफा देने के बाद सुगा सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे। योशिहिदे सुगा का पार्टी लीडर न बनने की इच्छा जाहिर करना उनकी गिरती अप्रूवल रेटिंग के बीच आया है।

न्होंने कहा कि वे सत्तारूढ़ पार्टी का नेतृत्व करने के लिए आगे अपनी उम्मीदवारी पेश नहीं करेंगे। इससे संकेत मिलते हैं कि इस महीने सितंबर के अंत तक वह जापान के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।

जापान के सरकारी मीडिया एजेंसी एनएचके के मुताबिक, सुगा ने आज शुक्रवार को उनकी सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के कार्यकारी अधिकारियों को बताया कि वह पार्टी का नेतृत्व करने के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश नहीं करेंगे, जिसके लिए 29 सितंबर को चुनाव होने हैं। इससे यह कयास लगाया जा रहा है कि अब जापान को एक नया नेता मिलेगा, जो एलडीपी के प्रमुख के रूप में चुना जाएगा।

जानकारी के मुताबिक पार्टी को संसद में बहुमत प्राप्त होने की वजह से उसके नेता को ही जापान का नेता चुना जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर