रायपुर। लोगों की लापरवाही की वजह से सड़क हादसों में मरने वालों की संख्या बढ़ते ही जा रही है। जो एक बड़ी चिंता का कारण भी बन गया है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में आज शुक्रवार सुबह शारदा चौक इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हो गया।

हादसा के दौरान कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिसमें बाइक सवार का पैर कट गया और अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई है। पुलिस के मुताबिक घटना करीब 6:30 बजे के आसपास की है।
पुलिस थाना पहुंचकर लोगों ने किया हंगामा
मौके पर पहुंची गोल बाजार थाने की पुलिस पेट्रोलिंग टीम अब कार में सवार तीन युवकों को अपने हिरासत में ले चुकी है। थाने पहुंचकर कुछ स्थानीय लोगों ने जबरदस्त हंगामा भी किया है। हालांकि पुलिस लगातार इस मामले में कार्रवाई का भरोसा दिला कर लोगों को शांत कराती रही।
हादसे को अंजाम देने वाले यूवकों से पुलिस क्र रही है पूछताछ
इस घटना की चपेट में आए युवक का नाम विकास विश्वकर्मा है। विकास विश्वकर्मा रायपुर के बढ़ई पारा का रहने वाला था। हादसे को अंजाम देने वाली कार की ड्राइविंग सीट पर बैठे युवक का नाम सुनील है। यह अपने दोस्तों के साथ तात्या पारा की तरफ जा रहा था और इसी बीच यह हादसा हुआ। जानकारी के मुताबिक कार में बैठे तीनों युवक नशे में थे। फिलहाल थाने में बैठाकर इन युवकों से पूछताछ की जा रही है। अभी अन्य दोनों युवक के नाम सामने नहीं आ सके हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…