स्पोर्ट्स डेस्क। जापान की राजधानी टोक्यो में खेले जा रहे पैरालंपिक में आज शनिवार को भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने ने SL3 कैटेगरी के फाइनल में ब्रिटेन के डेनियल बेथेल को 21-14, 21-17 से हरा दिया और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है।

इसी SL3 कैटेगरी में मनोज सरकार ने भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में जापान के दाइसुके फॉजीहारा को 22-20, 21-13 से हराया।प्रमोद से पहले शूटिंग में एसएच-1 कैटेगिरी के 50 मीटर एयर पिस्टल में मनीष नरवाल ने गोल्ड और सिंहराज अधाना ने सिल्वर मेडल जीता।
Tokyo Paralympics: India's Pramod Bhagat (@PramodBhagat83) wins gold medal in badminton men's singles.
Read here: https://t.co/1O1VZDejSZ#TokyoParalympics #Paralympics #PramodBhagat #ParaBadminton #Badminton #ITCard pic.twitter.com/2SUyjrSXco
— IndiaToday (@IndiaToday) September 4, 2021
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…