टोक्यो। टोक्यो पैरालंपिक में कल का दिन आखिरी है। 24 अगस्त से पांच सितंबर तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का कल समापन समारोह है। समापन समारोह में ‘गोल्डन गर्ल’ अवनि लेखरा भारतीय ध्वजवाहक होंगी। उद्घाटन समारोह में भारतीय दल की अगुवाई टेक चंद ने की थी।

शनिवार को हुई पदकों की बारिश

पैरा खेलों में भारत के लिहाज से शनिवार का दिन बेहद शानदार रहा। भारत की झोली में आज दो स्वर्ण समेत कुल चार पदक आए। वैसे कुल मिलाकर भारत के खाते में अब तक 17 पदक आ चुके हैं, जिनमें चार गोल्ड, सात सिल्वर और छह ब्रॉन्ज शामिल हैं। वहीं, भारत के लिए कल का दिन भी खास है।

कल भी मौका

भारत के पास रविवार को कई पदक जीतने का मौका होगा। बैडमिंटन में सुहास यथिराज और कृष्णा नागर खिताबी मुकाबले में गोल्ड के लिए खेलेंगे। वहीं, अन्य खिलाड़ियों पर निगाहें रहेंगी। बता दें कि पैरालंपिक खेलों के दौरान 163 देशों के लगभग 4500 खिलाड़ी 22 खेलों की 540 स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर