Teacher's Day के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने 44 शिक्षकों को किया सम्मानित
Teacher's Day के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने 44 शिक्षकों को किया सम्मानित

नई दिल्ली। देशभर में हर साल 5 सितंबर को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सभी स्टूडेंट्स अपने-अपने तरीके से अपने गुरुओं को शुक्रिया कहते हैं और उन्हें सम्मान देते हैं।

इस साल इसी कड़ी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने शिक्षक दिवस (Teacher’s Day) के खास मौके पर 44 शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया गया था।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हु ए राष्ट्रपति ने कहा, शिक्षकों का कर्त्तव्य है कि वे अपने विद्यार्थियों में अध्ययन के प्रति रुचि जागृत करें। संवेदनशील शिक्षक अपने व्यवहार, आचरण व शिक्षण से विद्यार्थियों का भविष्य संवार सकते हैं।

उन्होंने कहा, हमारी शिक्षा-व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए जिससे विद्यार्थियों में संवैधानिक मूल्यों तथा नागरिकों के मूल कर्तव्यों के प्रति निष्ठा उत्पन्न हो, देश के प्रति प्रेम की भावना मजबूत बने तथा बदलते वैश्विक परिदृश्य में वे अपनी भूमिका के बारे में सचेत रहें।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर

Trusted by https://ethereumcode.net