रायपुर। तीजा पोरा उत्सव में शामिल होने छत्तीसगढ़ आईं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रवक्ता अलका लांबा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश विद्यालय का भ्रमण कराया। सरकारी स्कूल की ऐसी तस्वीर देखकर अलका काफी प्रभावित हुईं, उन्होंने इसे तत्काल फेसबुक पर लाइव किया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से बातचीत करते हुए पूरे स्कूल का अवलोकन किया।

गौरतलब है कि अलका लांबा इससे पूर्व आम आदमी पार्टी में थी और दिल्ली में सत्ता पर बैठी आम आदमी पार्टी ने वहां के सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदलकर रख दी है। ऐसा ही प्रयास छत्तीसगढ़ में हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अलका को बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ में हर ब्लॉक में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय खोला जा रहा है और अब तक ऐसे 172 स्कूल खोले जा चुके हैं। अलका लांबा ने स्कूल की कक्षाओं और लैब का अवलोकन किया और राज्य सरकार की सराहना की।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…