रायपुर। कांकेर रीजन के मुख्य वन संरक्षक रहे IFS एसएसडी बड़गैय्या प्रधान मुख्य वन संरक्षक कार्यालय के CCF होंगे। इस आशय के आदेश आज जारी किए गए।

जारी आदेश के अनुसार 1996 बैच के IFS एसएसडी बडगैय्या को प्रधान पीसीसीएफ कार्यालय में CCF बनाया गया है। वहीं 2006 बैच के IFS राजू आगासिमनी कांकेर वृत्त के प्रभारी सीसीएफ होंगे। इससे पहले राजू राज्य वन विकास निगम में क्षेत्रीय महाप्रबंधक थे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…