टीआरपी डेस्क। नागपुर में कोरोना की तीसरी लहर की आहट हो चुकी है। इस बीच अब उत्तर प्रदेश सरकार ने रात 11 बजे से कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है।

गौरतलब है कि यूपी सरकार ने बीते महीने रविवार को लॉकडाउन खत्म करने का ऐलान किया था। जिसके तहत अब यूपी में बाजार सामान्य रूप से खुल रहे हैं। उससे पहले शनिवार का लॉकडाउन हटा दिया गया था।
8 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन
यूपी में अब तक 8 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। सोमवार को प्रदेश में कोविड-19 टीके की 31.67 लाख से ज्यादा खुराकें दीं गईं। सोमवार को 1.03 लाख खुराक के साथ जिलों में लखनऊ शीर्ष पर रहा। इसके बाद सीतापुर (91,553), प्रयागराज (82,907), बरेली (80,598) और कुशीनगर (73,039) का स्थान है। उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा कोविड टीके लगाने वाला राज्य बन चुका है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…