नेशनल डेस्क। अगर आप 10वीं कक्षा पास कर चुके हैं, और आईटीआई कोर्स किया है, तो भारतीय रेलवे (Indian Railway) आपको नौकरी का मौका दे रहा है। दरअसल साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। SECR कुल 339 पदों पर नियुक्तियां करेगा।

इच्छुक उम्मीदवार 5 अक्टूबर 2021तक कर सकते है आवेदन
ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हैं, वे रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन को पढ़ सकते हैं। उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि 05 अक्टूबर 2021 तक या उससे पहले apprenticeship.org पर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आखिरी तारीख बीतने के बाद कोई आवेदन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
ये है योग्यता
SECR की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, वेल्डर, कारपेंटर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, स्टेनो, प्लमबर, वायरमैन, पेंटर, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, मैकेनिकल डीजल सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं 50 फीसदी के साथ पास होना चाहिए। इसके अलावा आईटीआई का प्रमाणपत्र होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 15 से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार फॉर्म भरने से पहले पद के लिए नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और उसके बाद ही अप्लाई करें, क्योंकि पत्र में केाई गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर एप्लीकेशन फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
ऐसे होगा सेलेक्शन
अप्रेंटिस के पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। वहीं इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…