अंबिकापुर। लेंगा गांव में कुछ दिन पूर्व हुए तीन लोगों की हत्या के मामले की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है और पड़ोस के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जहां उसने अपना जुर्म कबूल किया है। विदित हो कि दो दिन पूर्व लेंगा ग्राम में 29 वर्षीय विधवा महिला, उसके दस वर्षीय पुत्र व ससुर की निर्मम हत्या कर दी गई थी और आरोपी की पहचान नहीं हो पाई थी। मगर पुलिस ने 48 घंटे के भीतर ही आरोपी की शिनाख्त करते हुए धर दबोचा है।


जानकारी के अनुसार लेंगा के रहने वाले आरोपी अरविंद ने एक तरफ़ा प्रेम के चलते कलावती नाम की महिला की हत्या कर दी थी। बताया जा रहा है कि कलावती विधवा थी और अरविंद उससे प्रेम स्थापित करना चाहता था। मगर मृतिका ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया था। इस बात से नाराज आरोपी को शक था की महिला का पड़ोस के किसी अन्य युवक से संबंध है और इस बात की जानकारी करने आरोपी कलावती के घर पहुंच गया और दोनों के बीच झड़प हुई और आरोपी अरविंद ने कलावती को मार दिया आवाज सुनकर जब मृतिका का दस वर्षीय पुत्र और ससुर पहुंचे तो आरोपी ने उन्हें भी मौत के घाट उतार दिया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…