नेशनल डेस्क। 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल के दूसरे फेज से इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मालन और जॉनी बेयरस्टो ने नाम वापस ले लिया है। खबरों के मुताबिक उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट के रद्द होने के 24 घंटे बाद यह फैसला लिया है जिसके बाद सनराइजर्स हेदराबाद और पंजाब किंग्स के लिए ये तगड़ा झटका है।डेविड मलान पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हैं वही बेयरस्टो हैदराबाद की तरफ से सलामी बल्लेबाज हैं।

उन्होंने पंजाब की तरफ से आईपीएल के पहले फेज में सिर्फ एक मैच खेला था। आईपीएल 2021 के पहला फेज भारत में खेला गया था। नाम वापस करने की पुष्टि उनकी टीम ने सोशल मीडिया पर कर दी है। साथ ही उन्होंने मलान की जगह ऐडन मार्करम को टीम में शामिल करने का भी ऐलान कर दिया है।
https://twitter.com/PunjabKingsIPL/status/1436648077616578566?
दोनों खिलाड़ियों ने निजी कारणों से आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में हिस्सा लेने से इनकार किया है। भारत के फिजियो योगेश परमार पांचवे टेस्ट से शुरू होने से एक दिन पहले कोरोना पॉजिटिव निकले थे। इसके बाद भारतीय टीम ने मैनेचेस्टर टेस्ट में खेलने से इनकार कर दिया था। हालांकि भारतीय खिलाड़ियों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।
कई खिलाड़ियों ने लिया नाम वापस
जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स पहले ही आईपीएल से नाम वापस ले चुके हैं. दोनों के हट जाने से राजस्थान रॉयल्स की तैयारियों को तगड़ा झटका लगा था. जोस बटलर ने निजी वजहों से टूर्नामेंट में हिस्सा नही लिया है. वहीं स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ का हवाला देकर क्रिकेट से अनिश्तिचकालीन ब्रेक लिया है. जोफ्रा आर्चर चोट से उबर रहे हैं।
https://twitter.com/cricbuzz/status/1436638812906536966?
पहला फेज बीच में ही स्थगित
19 सितंबर से आईपीएल के दूसरे चरण का आगाज होगा. पहला मुकाबला पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीन बार विजेता टीम चेन्नई के बीच खेला जाएगा. मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने के बाद खिलाड़ी अपनी आईपीएल टीमों से जुड़ने के लिए यूएई रवाना होने लगे हैं। कोरोना के कारण लीग का पहला फेज बीच में ही स्थगित कर दिया गया था।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…