राजधानी रायपुर में जमकर बरसे बादल... स्मार्ट सिटी हुई पानी-पानी, देखें Video
राजधानी रायपुर में जमकर बरसे बादल... स्मार्ट सिटी हुई पानी-पानी, देखें Video

रायपुर। आज शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर अधिकांश हिस्सों में झमाझम बारिश हुई है। जिसकी वजह से शहर पूरी तरह से डूब गया है।

रायपुर के कई हिस्सें जय स्तंभ राजेन्द नगर, जनता कॉलोनी, रिंग रोड, घड़ी चौक, अग्रसेन चौक, तेलीबांधा इलाके में लगभग एक घंटे की तेज बारिश हुई और लालगंगा शॉपिंग मॉल की दुकानों में भी पानी भर गया है।

‘वहीं कहीं-कहीं यह बारिश कहर बनकर भी बरस पड़ी है जिससे कुछ लोगों का आर्थिक नुकसान भी हुआ है। कई घरों और दुकानों में भी बारिश का पानी भरा हुआ है।

बता दें मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़ के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना भी जताई थी। एक-दो स्थानों पर भारी बारिश और वज्रपात की आशंका भी जताई जा रही है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएपपर