नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद स्थित सरदारधाम भवन का वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लोकार्पण किया। साथ ही इस परियोजना के दूसरे चरण का भूमि पूजन कर शिलान्यास भी किया। यहां पीएम मोदी ने कहा- कोई भी नया काम शुरू करने से पहले हम भगवान गणेश की पूजा करते हैं और सौभाग्य से ‘गणेश’ पर्व के शुभ अवसर पर सरदारधाम भवन का उद्घाटन भी किया जा रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अमेरिका में 11 सितंबर, 2001 को हुए आतंकी हमले का भी जिक्र किया और कहा कि दुनिया के इतिहास में 9/11 की तारीख को मानवता पर हमले के तौर पर याद किया जाता है, लेकिन यह दिन हमें मानवीय मूल्यों की भी याद दिलाता है।

पीएम मोदी ने इस मौके पर स्वामी विवेवानंद के 1893 में शिकागो में दिए गए भाषण का भी जिक्र किया और कहा कि 11 सितंबर इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि स्वामी विवेकानंद ने इसी दिन 1893 में शिकागो में वह भाषण दिया था, जिसने दुनिया को भारत के मानवीय मूल्यों के बारे में बताया।
Speaking at the programme to mark the Lokarpan of Sardardham Bhavan. https://t.co/IJWRzeYrNz
— Narendra Modi (@narendramodi) September 11, 2021
मानवीय मूल्यों के बारे में बताया
उन्होंने कहा कि सरदार भवन का लोकार्पण एक महत्वपूर्ण तारीख पर किया गया है। दुनिया के इतिहास में 9/11 की तारीख मानवता पर हमले की के रूप में याद की जाती है, लेकिन यह दिन हमें मानवीय मूल्यों के बारे में भी सिखाता है। स्वामी विवेकानंद ने 1893 में इसी दिन शिकागो में वह भाषण दिया था, जिसने पूरी दुनिया को हमारे मानवीय मूल्यों के बारे में बताया।
हमले की साजिश अलकायदा ने रची
अमेरिका में 9/11 की यह 20वीं बरसी है। अमेरिका के न्यूयार्क में हुए इस हमले में करीब 3000 लोगों ने जान गंवाई थी, जिसके बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान पर हमला बोला था। इस हमले की साजिश अलकायदा ने रची थी, जिसके सरगना ओसामा बिन लादेन ने अफगानिस्तान में पनाह ले रखी थी, जहां 1996 से 2001 के बीच उसी तालिबान का शासन था, जो एक बार फिर अफगानिस्तान की सत्ता में काबिज है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…